हेयर क्या होता है

       हेयर या बाल हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जो हमारे शरीर की सुंदरता को बढ़ाता है बाल आपके रक्त के द्वारा प्रवाहित होने वाले प्रोटीन विटामिन और मिनरल आदि से बनने वाले केराटिन नामक प्रोटीन से बनता है यह केराटिनोसाइट्स ही केराटिन का उत्पादन करते हैं यह फिल करने में मोटा पतला वह नोकदार होता है इसे काटने से दर्द की अनुभूति नहीं होती किंतु रूट से उखाड़ने करने पर हमें दर्द की अनुभूति होती है बालों को स्क्रीन से दो भागों मैं बता जाता है 
1 . पहले शाफ्ट ( Shaft ) के नाम से जाना जाता है जो की हमें         ऊपर की सतह पर दिखाई देता है निकला हुआ जिसे हम फिल        कर सकते  हैं और छू सकते हैं
 2 . दूसरा पाठ रूट (Roots) में होता है जो स्क्रीन के अंदर पाया           जाता हैं इसे हेयर रूट (Hair Root) कहते हैं